इटावा में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
Etawah-auraiya News - कुम्हावर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे गला दबाकर हत्या कर दी। महिला की शादी एक साल पहले...

कुम्हावर गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, मायके वालों का आरोप है कि दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने गला दबाकर हत्या कर दी है। महिला की एक साल पहले शादी हुई थी, घटना के बाद ससुराली घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के जटपुरा गांव के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री निशा की शादी 20 अप्रैल 2024 को क्षेत्र के कुम्हावर गांव में हसेंद्र कुमार के साथ की थी। शादी में उन्होंने बाइक, 60 ग्राम सोना, पांच लाख रुपये नकद व ढाई लाख रुपये का घरेलू सामान दिया था। बावजूद इसके निशा को ससुराल वाले लगातार कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे। 10 अप्रैल की तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे अशोक कुमार को सूचना मिली कि उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ गई है। जब वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो घर के दरवाजे खुले मिले। अंदर निशा का शव चारपाई पर पड़ा था, उसके गले पर निशान और चेहरे पर चोट के निशान थे। ससुराली घर से फरार थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा सीओ रामदवन मौर्य मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कराए। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ रामदवन मौर्य ने बताया कि स्वजनों की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।