इटावा में करंट की चपेट में आने से युवक की गई जान
Etawah-auraiya News - इन्वर्टर का तार जोड़ते समय 35 वर्षीय सत्येंद्र कुमार करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सत्येंद्र खेती-बाड़ी करते थे और उनके दो बेटियां हैं। पत्नी नीलम...

इन्वर्टर का तार जोड़ रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वैदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पुल के रहने वाले 35 वर्षीय सत्येंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह रविवार सुबह घर पर इन्वर्टर में तार जोड़ रहा था। तभी करंट की चपेट में आ गया। चीखने की आवाज सुनकर बाहर काम कर रही पत्नी नीलम दौड़कर कमरे में पहुंची और परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजन और पड़ोसी सत्येंद्र को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।
जहां उसकी मौत हो गई। सत्येंद्र खेती-बाड़ी करता था। उसकी दो बेटियां हैं। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।