Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTwo Arrested with Illegal Firearms Near Lakhna and Survarsha Overbridge
इटावा में तमंचो के साथ दो शातिर गिरफ्तार
Etawah-auraiya News - प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी ने लखना नहर झाल पुल के पास से विनोद कठेरिया को गिरफ्तार किया। उसके पास एक तमंचा और एक कारतूस मिला। मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के मोनू उर्फ चिमटा को भी सुरवर्षा...
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 13 April 2025 09:29 PM

प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी ने बताया कि कस्बा लखना नहर झाल पुल के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से एक एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी अहेरीपुर कस्बा का रहने वाला विनोद कठेरिया है। वहीं, नेशनल हाईवे पर सुरवर्षा ओवरब्रिज के पास से मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के कंजड़ कॉलोनी में रहने वाला मोनू उर्फ चिमटा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।