Water Supply Issues in Kudaria Village Pipeline Installation Delays इटावा में हर घर नल योजना में कई घर अभी भी वंचित, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsWater Supply Issues in Kudaria Village Pipeline Installation Delays

इटावा में हर घर नल योजना में कई घर अभी भी वंचित

Etawah-auraiya News - कुड़रिया गांव में हर घर नल जल योजना के तहत अड्डा की तरफ के घरों के लिए पाइपलाइन नहीं डाली गई है। इससे गांव के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है और सरकारी नल भी पिछले 10 दिनों से खराब है। जल निगम के जेई...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 18 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में हर घर नल योजना में कई घर अभी भी वंचित

हर घर नल जल योजना के तहत कुड़रिया गांव में गांव किनारे अड्डा की तरफ के घरों के लिए पाइपलाइन न डाले जाने के कारण वहां रहने वाले कई घरों के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, वहां लगा एक मात्र सरकारी नल भी पिछले 10 दिनों से खराब पड़ा है। जिससे दूसरे के घरों से सबमर्सिबल से पानी ले रहे हैं। घर-घर नल जल योजना के तहत सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत के हर गांव में पानी की टंकी बनवाकर उससे पाइप लाइन डलवाकर घर-घर तक पानी भेजने की व्यवस्था कर रही है। महेवा ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण व पेयजल के लिए पाइपलाइन डाले जाने का काम चल रहा है। कुछ गांवों में काम अंतिम दौर में है। पाइपलाइन डाली जा चुकी है पानी की टेस्टिंग का काम चल रहा है। ग्राम पंचायत कुड़रिया गांव में पानी की टंकी का निर्माण हो चुका है पानी की पाइपलाइन भी डाली जा चुकी है लेकिन अड्डा की तरफ लाइन नहीं डाली गई।जल निगम के जेई उमेश सिंह चौहान ने बताया जहां पर पानी की पाइपलाइन डालने से छूट गई है उसे संबंधित ठेकेदार से कंपनी को पाइपलाइन डाल जाने के लिए कहा जाएगा। जल्द से जल्द पाइपलाइन डलवा दी जाएगी। हर घर पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।