इटावा में हर घर नल योजना में कई घर अभी भी वंचित
Etawah-auraiya News - कुड़रिया गांव में हर घर नल जल योजना के तहत अड्डा की तरफ के घरों के लिए पाइपलाइन नहीं डाली गई है। इससे गांव के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है और सरकारी नल भी पिछले 10 दिनों से खराब है। जल निगम के जेई...

हर घर नल जल योजना के तहत कुड़रिया गांव में गांव किनारे अड्डा की तरफ के घरों के लिए पाइपलाइन न डाले जाने के कारण वहां रहने वाले कई घरों के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, वहां लगा एक मात्र सरकारी नल भी पिछले 10 दिनों से खराब पड़ा है। जिससे दूसरे के घरों से सबमर्सिबल से पानी ले रहे हैं। घर-घर नल जल योजना के तहत सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत के हर गांव में पानी की टंकी बनवाकर उससे पाइप लाइन डलवाकर घर-घर तक पानी भेजने की व्यवस्था कर रही है। महेवा ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण व पेयजल के लिए पाइपलाइन डाले जाने का काम चल रहा है। कुछ गांवों में काम अंतिम दौर में है। पाइपलाइन डाली जा चुकी है पानी की टेस्टिंग का काम चल रहा है। ग्राम पंचायत कुड़रिया गांव में पानी की टंकी का निर्माण हो चुका है पानी की पाइपलाइन भी डाली जा चुकी है लेकिन अड्डा की तरफ लाइन नहीं डाली गई।जल निगम के जेई उमेश सिंह चौहान ने बताया जहां पर पानी की पाइपलाइन डालने से छूट गई है उसे संबंधित ठेकेदार से कंपनी को पाइपलाइन डाल जाने के लिए कहा जाएगा। जल्द से जल्द पाइपलाइन डलवा दी जाएगी। हर घर पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।