Brave Soldier Sandeep Singh Prioritizes National Duty Over Family Wedding Amid India-Pakistan Tensions सरहद पर तैनात फौजी संदीप ने पेश की मिसाल, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsBrave Soldier Sandeep Singh Prioritizes National Duty Over Family Wedding Amid India-Pakistan Tensions

सरहद पर तैनात फौजी संदीप ने पेश की मिसाल

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच जो तनातनी चल रही है उसमें फौजी

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 11 May 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
सरहद पर तैनात फौजी संदीप ने पेश की मिसाल

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच जो तनातनी चल रही है उसमें फौजी संदीप सिंह ने देश सेवा की मिसाल पेश की है। चचेरे भाई की शादी के लिए छुट्टी आये फौजी को जब बुलाया गया तो वह देश की रक्षा के लिए रवाना हो गये। ट्रेन में आरक्षण नही मिला तो कार किराये पर करके देश सेवा के लिए सरहद पर पहुंच गये। फौजी कालोनी के रहने वाले फौजी संदीप सिंह 19 अप्रैल को एक माह की छुट्टी लेकर आये थे। चचेरे भाई की शादी थी। इसमें उन्हें शामिल होना था। इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच जो तनातनी चली उसमें फौजियों को छुट्टी से वापस बुलाया गया।

यह संदेश जब फौजी संदीप को मिला तो वह बगैर किसी देरी के देश की सुरक्षा के लिए 26 अप्रैल को अपने घर से चले गये। परिजनों ने बताया कि जब उन्हें रिजर्वेशन नही मिला तो ऐसे में उन्होंने किराये पर कार की और फिर इसके बाद बार्डर के लिए निकल गये। परिवार के लोग कहते हैं कि हम लोगो में देश सेवा कूट कूटकर भरी है। संदीप देश सेवा के लिए ही फौज में शामिल हुये हैं। जब मौका तनातनी का था तो उन्होंने चचेरे भाई की शादी में शामिल न होकर देश सेवा करना उचित समझा। उनके फैसल से परिवार के लोग काफी ,खुश है। परिजन उनसे बातचीत भी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।