अधूरे कामों को 30 अप्रैल तक पूरा कराने का मांगा समय
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। छावनी परिषद फतेहगढ़ के सभागार में प्रथम बोर्ड बैठक के दौरान ब्रिगेडियर
फर्रुखाबाद, संवाददाता। छावनी परिषद फतेहगढ़ के सभागार में प्रथम बोर्ड बैठक के दौरान ब्रिगेडियर मनीष जैन को अध्यक्ष छावनी परिषद के रूप में पद, गोपनीयता की शपथ बोर्ड के सचिव मुख्य अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार ने दिलायी। प्रथम बैठक के दौरान ब्रिगेडियर ने बोर्डके अनुभाग अध्यक्षों से परिचय प्राप्त किया। कुछ अधूरे कार्यो को 30 अप्रैल तक पूरा करने और नई रोड स्वीपिंग मशीन खरीदने के लिए 15 दिन की मांगी गयी समय सीमा को बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की। कर्नलगंज में इंटरलाकिंग कार्योको भी स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा छावनी के अन्य प्रमुख मार्गो पर तिरगा एलईडी लाइटें लगाने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी। ब्रिगेडियर ने छावनी क्षेत्र में सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को अधिक बेहतर बनाने के निरर्देश दिये। इसके साथ ही छावनी परिषद के सालिड बेस्ड मैनेजमेंट प्लांट और विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक सुबोध कुमार सिंह, अवर अभियंता एसपीएस सेंगर, सफाईिनरीक्षक नवाब इदरीस हुसैन के अलावा पुष्कर सिंह भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।