Elderly Visually Impaired Man Attacked by Son Domestic Violence Case Filed बेटे ने मां बाप से कर दी मारपीट, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsElderly Visually Impaired Man Attacked by Son Domestic Violence Case Filed

बेटे ने मां बाप से कर दी मारपीट

Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज में एक नेत्रहीन वृद्ध को उनके दूसरे पुत्र ने गाली गलौज करने के बाद लाठी डंडों से मारा। जब वृद्ध ने इसका विरोध किया, तो बेटा और उसकी पत्नी ने मिलकर उन पर हमला किया। वृद्ध और उनकी पत्नी घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 9 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
बेटे ने मां बाप से कर दी मारपीट

नवाबगंज संवाददाता एक गांव निवासी वृद्ध नेत्रहीन हैं वह अपनी पत्नी के साथ अलग घर में रहते है। जिनके तीन पुत्र अपने अलग अलग रहते है। वृद्ध का दूसरे नंबर का बेटा आए दिन किसी न किसी बात को लेकर गाली गलौज करता रहता है। जब वृद्ध गाली गलौज करने से मना करते है तो बेटा अपने माता पिता से मारपीट करता है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वृद्ध अपनी पत्नी से घर पर बैठकर बातें कर रहे थे तभी दूसरे नंबर का बेटा इनके घर पर आ कर घरेलू बातों को लेकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वृद्ध को लात घूंसों व लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। पति को पिटता देख बचाने आई पत्नी को भी मारपीट कर दी। मारपीट में वृद्ध और उसकी पत्नी घायल हो गए। वृद्ध ने थाना पुलिस को अपने पुत्र के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।