बेटे ने मां बाप से कर दी मारपीट
Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज में एक नेत्रहीन वृद्ध को उनके दूसरे पुत्र ने गाली गलौज करने के बाद लाठी डंडों से मारा। जब वृद्ध ने इसका विरोध किया, तो बेटा और उसकी पत्नी ने मिलकर उन पर हमला किया। वृद्ध और उनकी पत्नी घायल...

नवाबगंज संवाददाता एक गांव निवासी वृद्ध नेत्रहीन हैं वह अपनी पत्नी के साथ अलग घर में रहते है। जिनके तीन पुत्र अपने अलग अलग रहते है। वृद्ध का दूसरे नंबर का बेटा आए दिन किसी न किसी बात को लेकर गाली गलौज करता रहता है। जब वृद्ध गाली गलौज करने से मना करते है तो बेटा अपने माता पिता से मारपीट करता है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वृद्ध अपनी पत्नी से घर पर बैठकर बातें कर रहे थे तभी दूसरे नंबर का बेटा इनके घर पर आ कर घरेलू बातों को लेकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वृद्ध को लात घूंसों व लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। पति को पिटता देख बचाने आई पत्नी को भी मारपीट कर दी। मारपीट में वृद्ध और उसकी पत्नी घायल हो गए। वृद्ध ने थाना पुलिस को अपने पुत्र के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।