Husband Assaults Wife Over Phone Call with Parents Domestic Violence Case पति ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट की, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHusband Assaults Wife Over Phone Call with Parents Domestic Violence Case

पति ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट की

Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज। एक गांव निवासी एक महिला शुक्रवार रात अपनी दो बेटियों के साथ चारपाई

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 11 May 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
पति ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट की

नवाबगंज। एक गांव निवासी एक महिला शुक्रवार रात अपनी दो बेटियों के साथ चारपाई पर सोई हुई थी। उसी समय महिला के पति ने किसी बात को लेकर महिला से गाली गलौज करने लगा। महिला ने गाली गलौज का विरोध किया तो पति ने महिला को लात घूंसों व लाठी डंडों से मारपीट कर दी। शनिवार सुबह महिला का पति किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। वह अपना मोबाइल घर पर ही भूल गया। उसी समय मोबाइल पर महिला के मायके जनपद कन्नौज के एक गांव से उसके पिता ने महिला का हाल जानने के लिए फोन किया तो महिला अपने पिता से बात करते समय रोने लगी।

पिता ने रोने का कारण पूछा। तो महिला रोने का कारण बता रही थी। अचानक उसी समय महिला का पति घर पर आ पहुंचा और महिला को फोन पर माता पिता से बात करते देख आग बबूला हो गया। जिस पर पति ने महिला को लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी । जिससे महिला घायल हो गई। दोपहर बाद माता पिता के साथ महिला थाने पहुंची पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।