Photographer Commits Suicide with Gun in Farrukhabad Family in Shock फोटोग्राफर ने तमंचे से गोली मारकर खुद को उड़ाया, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPhotographer Commits Suicide with Gun in Farrukhabad Family in Shock

फोटोग्राफर ने तमंचे से गोली मारकर खुद को उड़ाया

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर के घनी आवादी वाले पल्ला तालाब पश्चिम मोहल्ले में शुक्रवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 17 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
फोटोग्राफर ने तमंचे से गोली मारकर खुद को उड़ाया

फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर के घनी आवादी वाले पल्ला तालाब पश्चिम मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह घर के कमरे में एक फोटोग्राफर ने तमंंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।वह पत्नी को लेकर टेंशन में था। पुलिस न्ेा पहुंचकर जांच पड़ताल की। पल्ला तालाब पश्चिम मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय फोटोग्राफर अनूप अग्निहोत्री ने सुबह 8:30 बजे के बाद अपने घर के कमरे में सिर में तमंचा सटाकर गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। कमरे में फ र्श पर उसका शव पड़ा था। खून पड़ा हुआ था। घटना को लेकर मां रामादेवी ने शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।

बताया कि बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उसका कहना है कि सुबह को बेटा सोकर उठा था। उसने मुझसे कहा कि तुम भी मर जाओ और हम भी मर जायें। वह हाथ में तमंचा पकड़े हुये था। इस पर मां घबरा गयी और भागकर पास में ही पल्ला चौकी शिकायत लेकर पहुंची। जब तक चौकी इंचार्ज मां के साथ घर पर आते उससे पहले वह खुदकुशी कर चुका था। घटना को देखते हुये सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, शहर कोतवाली राजीव पांडेय, फारेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। जिस तमंचे से उसने आत्महत्या की थी उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। अनूप फोटोग्राफरी का काम करता था। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर टेंशन में था। पत्नी दो साल से दिल्ली में है। उसके दो छोटेबच्चे भी हैं जिसमें सीता और बउआ । सुबह को भाई बबलू अपने काम के लिए चले गये थे। घर पर केवल मां बेटे ही रह गये थे। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। तमंचा खरीदने के लिए रुपये लेकर घूमा फर्रुखाबाद। सुबह को जब फोटोग्राफर अनूप अग्निहोत्री ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली तो उसके बाद यह बात सामने आयी कि गुरुवार की सुबह अनूप दो हजार रुपया लेकर अपने घर से निकला और मोहल्ले में कुछ लोगों से उसने बातचीत की और तमंचा खरीदने के लिए लिए कहा। इसके बाद उसने किन लोगों से तमंचा खरीदा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। हालांकि इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है। सुबह को गली में निकला, घटना से आस पास के लोग हैरान फर्रुखाबाद। सुबह 9 बजे के बाद मोहल्ले में जब खबर फैली कि अनूप ने तमंचे से गोली मारकर घर के अंदर आत्महत्या कर ली है तो ऐसे में लोग हैरान रह गये। आस पास के लोगों का कहना है कि सुबह 8 बजे वह गली के बाहर घूमता हुआ दिखायी दिया था। इस तरह की कोई उम्मीद नही थी कि वह गोली मारकर खुदकुशी कर लेगा। क्योकि वह मोहल्ले में अधिकतर लोगों के पास उठता बैठता था। अब घटना के पीछे क्या वजह हैइसको लेकर मोहल्ले वाले भी नही समझ पा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।