ग्यारह के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही
Farrukhabad-kannauj News - कंपिल । पुलिस पर हमला , शस्त्र फैक्ट्री सहित अन्य धाराओं में आरोपितों फैक्ट्री सहित अन्य धाराओं में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। ग्यार

कंपिल । पुलिस पर हमला , शस्त्र फैक्ट्री सहित अन्य धाराओं में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। ग्यारह आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को पुलिस ने गांव सिरसा निवासी जयन्दन उर्फ जैना , विजय उर्फ करू,विनोद उर्फ विन्ना, राहुल शर्मा उर्फ रामभजन , रंजीत उर्फ मूसा , रोहित उर्फ कीड़ा,हरिनंदन उर्फ हिन्ना ,तोताराम उर्फ तोता, प्रमोद शर्मा , पवन कुमार व राकेश कुमार के खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार सभी आरोपितों के खिलाफ शस्त्र फैक्ट्री , पुलिस पर हमला जैसे अन्य मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।