बिगड़ा मौसम आंधी बारिश के साथ ओलावृष्टि
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में शुक्रवार रात मौसम बिगड़ गया, तेज आंधी और झमाझम बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ। गेहूं की फसल कटने के कारण कई किसान परेशान हैं। आंधी और बारिश के चलते बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई।...
फर्रुखाबाद l मौसम का मिजाज शुक्रवार की रात फिर बिगड़ गया तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई इस बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। रात 10:30 बजे के बाद मौसम ने करवट ली पहले तेज आंधी आई और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई खेतों में जिन किसानों की गेहूं की फसल कटी पड़ी है वह बारिश के पानी में भीग गई कई किसान गेहूं की खंदाई में लगे हुए थे उन्हें फसल बचना मुश्किल पड़ गया आंधी और बारिश के चलते शहर और देहात की बिजली आपूर्ति बिगड़ गई कई जगह फाल्ट आ गए बारिश के चलते बिजली टीम भी फाल्ट ढूंढने के लिए नहीं निकली इससे भी रात में अंधेरा रहा । शहर क्षेत्र में कई स्थानों पर तेज आंधी के चलते टीनशेड भी उड़ गए । बारिश के बीच जोर की बिजली की गड़गड़ाहट भी रही इससे लोग घबरा गए । किसान सत्य प्रकाश ,राम अवतार ,अनोखे यादव ,श्रवण कुमार का कहना है कि दो दिन से मौसम जो इस तरह से मौसम खराब हो रहा है उसे गेहूं की फसल पर बड़ा नुकसान पड़ रहा है क्योंकि अभी कटाई और खंदाई का काम चल रहा है जो बारिश के चलते दिक्कत दे रहा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।