भाजपा जाति के नाम पर लोगों को तोड़ने का कर रही काम: स्वामी प्रसाद
Farrukhabad-kannauj News - और जनहित हुंकार यात्रा के दौरान उन्होंने यह बात कही। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के पास बड़े बड़े उद्योगपतिऔर जनहित हुंकार यात्रा के दौरान उन्हो

नवाबगंज, संवाददाता। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को भाजपा पर कड़े प्रहार किए। भाजपा जाति के नाम पर लोगों को तोड़ने का काम कर रही है। नवाबगंज के मोहम्मदाबाद रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित संविधान सम्मान और जनहित हुंकार यात्रा के दौरान उन्होंने यह बात कही। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के पास बड़े बड़े उद्योगपतियों का हजारों करेाड़ों रुपया माफ करने के लिए है लेकिन गरीब किसानों का कर्ज माफ करने के लिए और एससीएसटी के बच्चों की नौकरी के लिए नही है। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवानी प्रसाद सागर, महासचिव दिलीप चौधरी, शादाव, कानपुर मंडल प्रभारी संजीव शाक्य, जिलाध्यक्ष सुरजीत शाक्य, देवेंद्र शाक्य, काशीराम कुशवाहा, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।