घर का ताला तोड़ कर नगदी ले गये चोर
Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद । घर का ताला तोड़कर चोर नगदी ले गये । घटना को लेकर

मोहम्मदाबाद । घर का ताला तोड़कर चोर नगदी ले गये । घटना को लेकर पुिलस को जानकारी दी गई है। पुिलस इसमें जांच कर रही है। खिमसेपुर निवासी िदनेश सिंह परिहार के घर सुबह 9 बजे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर 25000 रुपए की नगदी तथा चेक बुक चुरा ली। बताया कि वह र िववार शाम अपने कटिन्ना निवासी साडू के घर गए थे। जब लौटकर आये तो घर का ताला टूटा िमला । इस पर उन्होने आसपास के लोगों को खबर दी। जानकारी पाकर पुिलस ने मौके पर पड़ताल की l पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है l जांच की जा रही है इसमें कार्यवाही की जाएगी l उन्होने बताया िक चोरी में तीन लोग शािमल है जो नाबािलग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।