Tragic Death of Woman in Farrukhabad Electric Wire Falls from Ceiling करंट से महिला की मौत, मार डालने का आरोप, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTragic Death of Woman in Farrukhabad Electric Wire Falls from Ceiling

करंट से महिला की मौत, मार डालने का आरोप

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद । घर के अंदर लेटी महिला के ऊपर पंखे का तार टूट कर

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 16 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
करंट से महिला की मौत, मार डालने का आरोप

फर्रुखाबाद । घर के अंदर लेटी महिला के ऊपर पंखे का तार टूट कर गिर गया । जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई । परिजन जिंदा समझ कर लोहिया अस्पताल लेकर आए । यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव मोकुलपुर निवासी नीरज कुशवाहा की 22 वर्षीय पत्नी काजल मंगलवार सुबह घर पर अकेली थी पति खेत पर गए थे और सास ससुर भी घर पर नहीं थे । पति जब खेत से वापस लौट कर आया तो दरवाजा खटकाया तो खुला नहीं । पति ने पत्नी को आवाज लगाई पर कोई अंदर से आवाज नहीं आई । पति ने गेट में धक्का मारा और अंदर घुस गया अंदर जाकर देखा तो पत्नी कमरे के अंदर जमीन पर पड़ी हुई थी पंखे का तार ऊपर पड़ा था। पति ने सूचना अपने माता-पिता को दी और जिंदा समझ कर उसको लोहिया अस्पताल लेकर आए । यहां ड्यूटी पर तैनात प्रवीण कुमार ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया । इस पर घर वाले शव लेकर गांव चले गए। गांव में मायके से महिला के पिता सुभाष निवासी सांडी, हरदोई अपने परिवार के साथ आ गए और दामाद पर मार डालने का आरोप लगाने लगे । गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी । जिस पर पुलिस पति को थाने ले आई और जानकारी करने लगी । पति नीरज ने बताया रात में गेहूं की कटाई हुई थी मां सदा सुखी और पिता रामरूप सुबह को खेत पर गए थे मै सब्जी देखने के लिए खेत पर गया था करंट कैसे लगा है इसकी किसी को जानकारी नहीं है । पत्नी के मायके वाले गलत आरोप लगा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।