Two Youths Arrested for Chain Snatching in Farrukhabad Police Recover Stolen Jewelry कर्ज चुकाने के लिए महिला के गले से लूटी थी जंजीर, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTwo Youths Arrested for Chain Snatching in Farrukhabad Police Recover Stolen Jewelry

कर्ज चुकाने के लिए महिला के गले से लूटी थी जंजीर

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। कर्ज चुकाने के लिए दो युवकों ने महिला के गले से चेन

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 22 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
कर्ज चुकाने के लिए महिला के गले से लूटी थी जंजीर

फर्रुखाबाद, संवाददाता। कर्ज चुकाने के लिए दो युवकों ने महिला के गले से चेन लूट ली थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। लूटी गयी चेन भी बरामद कर ली गयी है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पूरन नगला गांव की अनुपम यादव के गले से चेन तोड़ ली गयी थी। इसमें उसने घटना को लेकर मऊदरवाजा थाना पुलिस को जानकारी दी थी। कहा था कि हथियापुर जब वह पहुंची थी तो एक बाइक सवार पीछे हो लिये थे। शक होने पर मै व मेरे भतीजे ने उस बाइक का नंबर नोट कर लिया था। जब मै कायमगंज बाईपास रोड से थोड़़ा पहले पहुंची तभी पीछा कर रहे बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली थी और जसमई की तरफ भाग गये थे। इस पर अज्ञात के खिलाफ मुुकदमा दर्जकर लिया गया था। उन्होंने बताया कि मऊदरवाजा थाना पुलिस की टीम ने इस लूट में शामिल बुढ़नपुर गांव निवासी उमनवीर व एटा के जैथर थाना क्षेत्र के कूकपुरा निवासी यश को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से लूटी गयी चेन बरामद कर ली गयी है। दो मोबाइल और घटना में जो बाइक प्रयुक्त की गयी थी उसे भी बरामद किया गया है। आरोपित उमनवीर ने पुलिस को बताया कि 23 अपै्रल को उसकी शादी हुयी थी। शादी में तीन लाख का कर्जा हो चुका था जिसे चुकाने की जिम्मेदारी मेरे घर वालों ने मेरे ऊपर डाल दी थी। 4 मई को मेरी बहन की शादी है इसलिए घर वालों ने कर्जको जल्दी चुकाने का दबाव बनाया। इसलिए मैने रिश्तेदार यश के साथ लूट की प्लानिंग तैयार की और हम दोनों ने मिलकर कर्जचुकाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद एक या दो घटनायें करने वाले थे इससे पहले पकड़े गये। यश का कहना है कि उमनवीर उनके रिश्तेदार हैं। उसने जब अपनी परेशानी बतायी और लूट का पैसा इकट्ठा करने के लिए कहा तो मैने इन्कार नही किया। क्योंकि मेरी भी शादी हेने वाली हैऔर मुण्े भी रुपयों की जरूरत थी इसलिए हम दोनों ने प्लानिंग करके घटना को अंजाम दिया और भी घटना करता इससे पहले पकड़ा गया।

महिला की सूझबूझ से लुटेरों तक पहुंची पुलिस

फर्रुखाबाद।

लूट की घटना का खुलासा कर मऊदरवाजा थाना पुलिस की जिस तरह से पीठ थपथपाईजा रही है उससे पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। यदि महिला बाइक का नंबर न नोट कर लेती तो पुलिस को लूट खोलना मुश्किल हो जाता। इससे पहले शमसाबाद थाना क्षेत्रमें लूट की वारदात हो चुकी है जिसका अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। वह घटना अभी तक पुलिस नही खोल पायी है। रविवार को जिस तरह से बाइक सवार लुटेरों ने महिला की बाइक के आगे और पीछे बाइक दौड़ायी थी उससे महिला भांप गयी थी कि कोईघटना न हो जाये।इसलिए उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर बाइक का नंबर नोट कर लिया था जो पुलिस को दिया गया था। इसके बाद ही पुलिस नंबर के आधार पर लुटेरों तक पहुंच गयी और आसानी से घटना का खुलासा कर दिया गया। अभी पुलिस शमसाबाद क्षेत्र में जो लूट हुयी थी उसका खुलासा करने में नाकाम है। ऐसे मे पुलिस की स्थिति पर सवालिया निशान खडे़ हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।