17810 नए मतदाता जोड़े, 8690 का विलोपन किया
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें 2025 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 17810 नए मतदाताओं को जोड़ा गया और 8690 नाम हटाए गए। बैठक में निर्वाचन...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 की जानकारी उपलब्ध करायी गयी जिसमें बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 17810 नए मतदाताओं को जोड़ा गया और 8690 मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली से विलोपित किए गए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी बैठक के दौरान बसपा से विनोद गौतम, सपा से सुभाष चंद्र शाक्य, आप से जितेंद्र सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से सुनील कुमार, कांग्रेस से वरुण त्रिपाठी, भाजपा से जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा और अपना दल यस से रिंकू कटियार बैठक में शामिल थे। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित कराने के लिए 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्तूबर की तारीखें निर्धारित हैं। 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले मतदाता के फार्म 6 भरकर बीएलओ या तहसील के मतदाता पंजीकरण केंद्र पर जमा कराये जा सकते हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से जानकारी की गयी कि जो नाम जोड़े या काटे गये हैं उस पर कोईआपत्ति तो नही है। मगर सभी ने संतुष्टि प्रकट की। इस दौरान यह भी निर्देश दिये गये कि प्रत्येक बूथ पर राजनीतिक दल अपने बीएलए बनाना सुनिश्चित करें। एक सप्ताह में बीएलए की सूची उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया। डीएम ने कहा कि जिन अर्ह व्यक्ति की आयु 18 वर्ष हो चुकी है तो वे अपना नाम मतदाता सूची में प्रविष्टि के लिए आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन वोटर्स पोर्टल पर भी आवेदन किए जा सकत्ेा हैं। इस दौरान यह भी बताया गया कि मतदाता पहचान पत्र डाक विभाग के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।