बन्दूक के साथ युवक गिरफ्तार
Farrukhabad-kannauj News - मूसेपुर जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि 2 दिन पहले आरोपित का झगड़ा भी हुआ था, जिसमें वह अवैध बंदूक को निकाल कर ल

कायमगंज, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर कोला में पुलिस ने गश्त के दौरान 12 बोर की एक बंदूक और जिंदा कारतूस समेत एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम अमन कुमार निवासी गांव सिकन्दरपुर कोला बताया। उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने मुखबिर से सूचना गांव से कुछ दूरी कर मूसेपुर जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले आरोपित का झगड़ा भी हुआ था, जिसमें वह अवैध बंदूक को निकाल कर लाया था। तब से आरोपित की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।