अब हर शाम कौन दिलाएगा शौर्य की चॉकलेट? 7 साल के मासूम ने 3 शवों को दी मुखाग्नि
- यूपी के फतेहपुर में हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश में मंगलवार सुबह हुई किसान नेता, उनके भाई और बेटे की हत्या की हो गई। जो हर शाम चॉकलेट दिलाते थे 7 साल के शौर्य ने कांपते हाथों से उन्हें अपने पिता, दादा और चचेरे भाई के शवों को मुखाग्नि दी।

यूपी के फतेहपुर में हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश में मंगलवार सुबह हुई किसान नेता, उनके भाई और बेटे की हत्या की हो गई थी। बुधवार को गंगा घाट के किनारे मासूम शौर्य ने अपने पिता अनूप सिंह, दादा किसान नेता पप्पू सिंह और चचेरे भाई अभय सिंह के शवों को मुखाग्नि दी। दो दिन से घर में लगी भीड़, पुलिस की गाड़ियां, रोते-बिलखते परिजन, पिता, ताऊ और भाई को खोजती सात वर्षीय मासूम शौर्य की आंखों ने जब बुधवार सुबह तीन लाशें घर की दहलीज पर देखीं तो चीख पड़ा। नासमझी की उम्र में भी उसे यह समझ आ चुका था कि उसको हर शाम टॉफी, चॉकलेट, कोल्ड्रिंक दिलाने वाले अब दुनियां में नहीं रहे। शाम चार बजे उसे गंगा किनारे ले जाया गया। जहां उसने अपने कांपते हाथों से तीनों शवों को मुखाग्नि दी। पप्पू सिंह के वंश की आखिरी निशानी शौर्य और उसका आठ माह का छोटा भाई कान्हा बचा है। इनके अलावा अन्य दूसरा पुरुष न होने से दोनों को बुलाया गया था।
यह था मामला
मुन्नू सिंह के घर करीब 20 साल से प्रधानी चली आ रही थी। 2021 के चुनाव में पप्पू सिंह की मां राजदुलारी ने मुन्नू सिंह की बहू को हरा दिया था। इसके बाद से ही मुन्नू इस परिवार से रंजिश रखने लगा था। साजिश के तहत उसने बेटों व अन्य लोगों संग मिलकर किसान नेता, उनके बेटे व भाई की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी।
रायबरेली व कानपुर में पुलिस ने मारे छापे
तिहरे हत्याकांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रायबरेली और कानपुर में दबिश दी। बताया जा रहा है आरोपियों के रिश्तेदारों के यहां छिपे होने की आशंका पर पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि एक और नामजद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वहीं, देर रात मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह समेत चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस इस घटनाक्र पर फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पुलिस कप्तान धवल जायसवाल का कहना है कि वारदात के सभी पहलुओं का तफ्तीश कराई जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।