तकनीकी सहायकों को तीन माह का बकाए भुगतान की जगी उम्मीद
Fatehpur News - -मनरेगा में कार्यरत कर्मियों का भुगतान न होने से गहराई नाराजगी -मनरेगा में कार्यरत कर्मियों का भुगतान न होने से गहराई नाराजगी

फतेहपुर। बजट के अभाव में मनरेगा के कामों और मैटेरियल भुगतान के साथ कर्मियों का भुगतान भी लंबित चला आ रहा है। महीनों के बकाए पर एक माह के भुगतान से मजदूरों में नाराजगी है। ग्राम पंचायत के कच्चे पक्के कार्यो पर भी ब्रेक लगा है। हालांकि तीन माह से तकनीकी सहायकों का बकाया भुगतान होने की उम्मीद जाग उठी है। जनपद में मनरेगा विभाग के ब्लॉकों की ग्रापं में गरीब तबका मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है लेकिन दिसंबर से लंबित बकाया जनवरी तक का भुगतान होने से मजदूरों में नाराजगी गहराने लगी है। यहीं नहीं मैटेरियल का भी करोड़ो रुयए के बकाए पर ग्राम पंचायतों में विकास की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है।
कच्चे पक्के कामों पर ब्रेक लग गया है। वहीं 13 ब्लॉकों में 75 तकनीकी सहायक तैनात है। जो माप से लेकर कामों की प्रगति देखने सहित अन्य काम कराते हैं। जिनका भी पिछले कई माह से बकाया होने पर नाराजगी जाहिर की है। गुरूवार को तकनीकी सहायकों को तीन माह का भुगतान होने की उम्मीद जागी है। हालांकि विभागीय जिम्मेदारों ने बताया कि नया सत्र शुरु हुआ है, आने वाली तमाम समस्या जल्द समाप्त होंगी और ठप पड़े कार्यो को रफ्तार मिलेगी। डीसी मनरेगा अशोक गुप्ता ने बताया कि ब्लॉकों में तैनात तकनीकी सहायकों का भुगतान शुक्रवार को उनके खातों में पहुंचा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।