पैदावार औसत निकालने के लिए डीएम ने कराई क्रॉप कटिंग
Fatehpur News - -ग्रामीण स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए दिए निर्देश पैदावार औसत निकालने के लिए डीएम ने कराई क्रॉप कटिंगपैदावार औसत निकालने के लिए डीएम ने कराई क्रॉप कट

फतेहपुर। क्षेत्र में फसल की उपज का सटीक अनुमान लगाने के लिए शासन से क्रॉप कटिंग के निर्देश दिए गए थे। ताकि पैदावार व औसत निकाला जा सके। डीएम ने कई स्थानों पर पहुंचकर क्रॉप कटिंग व मढ़ाई कराते हुए एग्री एप में फीड कराने के निर्देश दिए। तहसील सदर के ब्लॉक तेलियानी के सनगाम ग्राम पंचायत पहुंचे डीएम रविन्द्र सिंह ने क्रॉप कटिंग कराई। किसान अकील अहमद के गेहूं की खेती का औसत 36.700, मकसूद ख़ां की फसल में 37.180, आशीष कुमार 35.10, नफीस 36.03 कुंतल प्रति हेक्टेयर पाया गया। डीएम ने शासन द्वारा निर्धारित सीसीई एग्री एप में उपज का आकलन फीड कराए जाने को कहा।
इससे पूर्व सीडीओ पवन कुमार मीना ने सुधवा, एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने मलाका, तहसीलदार कार्यवाहक अमरेश ने चित्तौरा में क्रॉप कटिंग व मढ़ाई कराया जा चुका है। डीएम ने प्रधान से विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए खाली सरकारी भूमि पर पौधरोपण कराने को कहा और ग्रामीण स्टेडियम के ओपन जिम, पाथवे, गार्ड रूम, शौचालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। यहां पर नायब तहसीलदार, राजस्व लेखपाल के अलावा किसान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।