बिंदकी डिवीजन के बाबू को किया निलंबित
Fatehpur News - -अभिलेख अनाधिकृत व्यक्ति को देने पर कार्यवाही -अभिलेख अनाधिकृत व्यक्ति को देने पर कार्यवाही -अभिलेख अनाधिकृत व्यक्ति को देने पर कार्यवाही

फतेहपुर। बिजली विभाग के कार्यालयों में अनाधिकृत व्यक्तियों के होने वाले प्रवेश पर वीराम लगाने पर अफसरों ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। जिसके चलते उपभोक्ता के अभिलेख अनाधिकृत व्यक्ति को दिए जाने के चलते बिंदकी डिवीजन के एक बाबू को एसई ने निलंबित कर दिया गया है। बिंदकी डिवीजन के एक उपभोक्ता के होने वाले कनेक्शन के चलते उसके कागजों को तैनात बाबू संतोष कुमार द्वारा अनाधिकृत व्यक्ति को दे दिया गया था। जिस पर वह कागज लेकर एसई कार्यालय पहुंचा। जिस पर एसई ने उसे उपभोक्ता द्वारा अधिकृत न पाए जाने पर बाबू को तत्काल प्रभाव ने निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की गई है। साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कराए जाने के लिए जांच टीम का गठन किया। जिसमें जांच अधिकारी खागा एक्सईएन विजय कुमार को बनाकर मामले की सघनता से जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं।
एसई ने बताया कि अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश कार्यालयों में किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा, बताया कि विभिन्न कार्यालयों में अंदरखाने जांच करवाई जा रही है, जिस कर्मचारी के पास अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश होता पाया जाता है उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। कहा कि उपभोक्ता सीधे कार्यालयों में सम्पर्क कर आसानी से काम करवा सकते हैं, उपभोक्ताओं के कामों को प्राथमिकता के साथ कराए जाने के लिए सभी अधिनस्थों को निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।