Farmers Protest in Khajuha Block Over Unresolved Issues and Lack of Officials नहीं पहुंचें अफसर, मांगो को लेकर गरजती रही भाकियू, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFarmers Protest in Khajuha Block Over Unresolved Issues and Lack of Officials

नहीं पहुंचें अफसर, मांगो को लेकर गरजती रही भाकियू

Fatehpur News - फतेहपुर के खजुहा ब्लॉक में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कई समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जब अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए अनिश्चितकालीन धरने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 11 April 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
नहीं पहुंचें अफसर, मांगो को लेकर गरजती रही भाकियू

फतेहपुर, संवाददाता। कई समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता खजुहा ब्लॉल में दहाड़ते रहे लेकिन कोई भी अफसर उनकी फरियाद सुनने मौके पर नहीं पहुंचा। इस पर किसान नेताओं ने जमकर नाराजगी प्रकट किया कहा कि जब तक समस्याएं हल नहीं होगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

बिन्दकी तहसील के खजुहा कस्बे के ब्लॉक मुख्यालय में कई समस्याओं को लेकर भाकियू धरना प्रदर्शन कर रही है।

भाकियू नेताओं ने कहा कि आवारा मवेशियों की समस्याओं तथा गांव क्षेत्र में न हो रही सफाई को लेकर खंड विकास अधिकारी मौके पर आवे और समस्या सुने। जब खंड विकास अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो किसान नेताओं ने नाराजगी प्रकट करते हुए बैठक को अनिश्चितकालीन धरना में परिवर्तित कर दिया था। धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन भी लगातार चलता रहा। यूनियन के तमाम बड़े पदाधिकारी भी पहुंचे धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है. किसानों की समस्याएं गंभीरता से सुनी नहीं जा रही आवारा मवेशियों से किसान परेशान है इसके अलावा गांव में सफाई कर्मचारी सफाई नहीं करते हैं।जिससे गंदगी रहती है संक्रामक बीमारी फैलने का डर रहता है उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का भी रवैया सही नहीं है जिसके चलते किसानों को बिजली का बिल अधिक देना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि समस्या हल नहीं की गई और अधिकारी मौके पर नहीं आए तो यह धरना प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा। इस मौके पर खजुहा ब्लॉक का अध्यक्ष अंगद सिंह खजुहा ब्लॉक के युवा इकाई के अध्यक्ष संदीप सिंह मलवा ब्लॉक के युवा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह के अलावा रामबरन सिंह प्रकाश पटेल बउआ सिंह ऋतुराज सिंह मोबीना शहरुन आमना अलशिफा सिया रानी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।