Survey Completed for 1450 Crore Ganga Four-Lane Bridge in Prayagraj सलोरी-हेतापट्टी फोर लेन पुल के लिए भेजा 1450 करोड़ का प्रस्ताव, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSurvey Completed for 1450 Crore Ganga Four-Lane Bridge in Prayagraj

सलोरी-हेतापट्टी फोर लेन पुल के लिए भेजा 1450 करोड़ का प्रस्ताव

Prayagraj News - प्रयागराज में गंगा पर सलोरी से हेतापट्टी तक बनने वाले फोर लेन पुल का सर्वे पूरा हो गया है। पुल का निर्माण 1450 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिसमें से 900 करोड़ रुपये सेतु निगम और 550 करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 12 April 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
सलोरी-हेतापट्टी फोर लेन पुल के लिए भेजा 1450 करोड़ का प्रस्ताव

प्रयागराज। गंगा पर सलोरी से हेतापट्टी तक बनने वाले फोर लेन पुल का सर्वे पूरा कर इसका डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर लिया गया है। इस पुल पर कुल 1450 करोड़ की लागत आएगी, इसमें से 900 करोड़ रुपये सेतु निगम पुल के निर्माण पर खर्च करेगा जबकि 550 करोड़ रुपये से सिंचाई विभाग इसके लिए भूमि अधिग्रहण करेगा। सेतु निगम ने डीपीआर के साथ बजट प्रस्ताव तैयार कर लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय को मंजूरी के लिए भेज दिया है। 58 साल पुराने शास्त्री ब्रिज पर आए दिन आने वाली खराबी को देखते हुए प्रयागराज शहर को झूंसी की तरफ वाराणसी, जौनपुर, आजगगढ़ सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों को जोड़ने वाले एक पुल की जरूरत लंबे अर्से से महसूस की जा रही है। महाकुम्भ के दौरान लगने वाले भीषण जाम को देखते हुए भी गंगा पर शास्त्री पुल के सामांतर एक पुल की आवश्यकता सामने आई। महाकुम्भ के दौरान हुई प्रदेश कैबिनेट की विशेष बैठक में इस पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इस बैठक के बाद गंगा और यमुना पर बनाए जाने वाले जिन चार पुलों के बारे में जानकारी दी थी, उसमें सलोरी-हेतापट्टी का पुल भी शामिल था।

सेतु निगम के अधिकारियों ने अपनी सर्वे रिपोर्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में लोक निर्माण विभाग मुख्यालय को भेज दी थी। निगम ने पुल के लिए 900 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। जबकि सिंचाई विभाग ने सलोरी एसटीपी से लेकर आईईआरटी रैंप तक आने वाली सेना की जमीन और हेतापट्टी की ओर किसानों की भूमि अधिग्रहीत करने के लिए 450 करोड़ रुपये व अन्य कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। विभाग ने सर्वे पूरा करने के बाद 550 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सेतु निगम, लखनऊ मुख्यालय को आठ अप्रैल को भेजा है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो कैबिनेट की विशेष बैठक के बाद सर्वे का कार्य जल्दी कराया गया, जिससे उम्मीद है कि पुल के निर्माण के लिए बजट जल्दी जारी हो सकता है।

पुल के लिए प्रस्तावित लागत के साथ सर्वे रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग मुख्यालय को भेजी जा चुकी है। इस पर अंतिम निर्णय शासन स्तर से किया जाना है।

- रोहित मिश्र, परियोजना प्रबंधक उप्र राज्य सेतु निगम

भूमि अधिग्रहण का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। पुल निर्माण के बड़े हिस्से में किसानों और सेना की जमीन आ रही है। सर्वे की रिपोर्ट सेतु निगम मुख्यालय को भेज दी गई है।

- दिग्विजय नारायण शुक्ल, अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।