Fatehpur Municipality Board Meeting Canceled Councilors Demand Reinstatement for Public Welfare बोर्ड बैठक स्थगित, चेयरमैन पर लगे आरोप, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Municipality Board Meeting Canceled Councilors Demand Reinstatement for Public Welfare

बोर्ड बैठक स्थगित, चेयरमैन पर लगे आरोप

Fatehpur News - -सभासदों ने बैठक निरस्त होने पर जताई नाराजगी -सभासदों ने बैठक निरस्त होने पर जताई नाराजगी -सभासदों ने बैठक निरस्त होने पर जताई नाराजगी -सभासदों ने बैठ

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 24 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड बैठक स्थगित, चेयरमैन पर लगे आरोप

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद में प्रस्तावित बोर्ड की बैठक को निरस्त कर दिया गया। सभासदों ने चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए पुन: बोर्ड की बैठक कराए जाने की मांग की है। पत्रकार वार्ता के दौरान सभासदों ने कहा कि साउथ सिटी के लोगों की सुविधाओं के द्रष्टिगत जोन बनाया जाए। जिससे करीब 80 हजार लोगों को राहत मिल सके। सभासद विनय तिवारी ने कहा कि गुरुवार को बोर्ड बैठक का ऐजेंडा जारी किया गया था। जिसमें सभासदों द्वारा जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए साउथ सिटी जोन बनाए जाने के साथ ही करीब 50 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट की बैठक अध्यक्ष की अनुमति पर रखी गई थी। लेकिन उनके द्वारा बिना उचित कारण बताए कुछ विशेष लोगों के दबाव में आकर बिना सभासदों व डीएम, एडीएम को सूचित किए ही बैठक को निरस्त कर दिया गया। कहा कि उनके द्वारा ऐसा करने के चलते शासन की छवि धूमिल की जा रही है।

कहा कि स्थगित की जाने वाली बैठक को पूर्व निर्धारित ऐजेंडे के साथ पुन: आहूत कराई जाए, बारिश के चलते नाला सफाई के काम के प्रस्ताव को पारित कर काम कराया जाए, साउथ सिटी के लोगों की सुविधाओं को देखते हुए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर तत्काल बनवाया जाए, पालिका के भ्रष्टाचार को डीएम द्वारा कमेटी बनाकर जांच करवाई जाए, पालिका के नियम व शर्तों की जांच कराई जाए, लंबित कार्यों को डीएम द्वारा गठित टीम के माध्यम से कराया जाए तथा अध्यक्ष द्वारा हर माह शासनादेश के अनुसार बैठक कराई जाए। इस मौके पर सुनील गुप्ता, अतीश पासवान, दीपक मौर्या आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।