शार्ट सर्किट से आठ बीघा गेहूं की फसल राख
Fatehpur News - -ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग -ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग -ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग -ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग

बिंदकी फतेहपुर। बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं के खेतों में आग लग गई देखते ही देखते अग्नि विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया तब तक लगभग आठ बीघा गेहूं की फसल जल गई। कोतवाली क्षेत्र के खूंटा गांव के समीप बिजली के तारों के शार्ट सर्किट से गेहूं के खेतों में शुक्रवार की शाम आग लग गई। आग लगने के बाद गेहूं की फसल धूं धूं कर जलने लगी। भारी संख्या में ग्रामीण खेतों में एकत्र हो गए। काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया गया। तब तक राम लखन पुत्र बीरबल, रतिराम पुत्र रामराज, छेदालाल पुत्र रामराज, रामस्वरूप पुत्र गोला, रईस पुत्र शाहीन बक्श, रसीद पुत्र शाहीन बक्श के गेहूं के खेतों के लगभग आठ बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अनुसार यदि तत्परता से आग बुझाई ना गई होती तो अभी और भी गेहूं की फसल जल जाती। गेहूं के खेतों में आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल धीरेंद्र श्रीवास्तव नुकसान का आंकलन करने को पहुंचे।
जंगल में लगी आग
शुक्रवार की दोपहर करीब जनता गांव के समीप जंगल में आग लग गई जिसके चलते हड़कंप मचा रहा। भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। ग्राम प्रधान पति विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि यदि जल्दी आग बुझ न जाती तो आसपास के गेहूं के खेतों में भी आग लग जाती और भारी नुकसान हो सकता था, लेकिन किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।