Gang of Six Robbers Arrested in Ghazipur after Looting Jeweler मंहगे शौक और नशे की लत ने बना दिया लुटेरा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsGang of Six Robbers Arrested in Ghazipur after Looting Jeweler

मंहगे शौक और नशे की लत ने बना दिया लुटेरा

Fatehpur News - -खुलासा....मंहगे शौक और नशे की लत ने बना दिया लुटेरामंहगे शौक और नशे की लत ने बना दिया लुटेरामंहगे शौक और नशे की लत ने बना दिया लुटेरामंहगे शौक और नशे

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 16 April 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
मंहगे शौक और नशे की लत ने बना दिया लुटेरा

गाजीपुर। थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के पास रविवार रात बाइक सवार सर्राफ को घेरकर लूटने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मंगलवार को एसपी ने लूट का खुलासा करते हुए हत्थे चढ़े छह बदमाशों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेजवाने की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि मंहगे शौक और नशे की लत के चलते जवानी की उम्र में कदम रखते ही उक्त आरोपी जरायम की दुनियां में कूद गए थे। गाजीपुर कस्बे के औगासी रोड निवासी छोटू सोनी घर पर ही नीचे सराफ की दुकान खोले हैं। रविवार शाम बाइक से शहर के चौक बाजार आए थे। यहां से सोना चांदी लेकर रात करीब नौ बजे घर के लिए लौट रहे थे। राधानगर थाने से गाजीपुर जाने वाले मार्ग पर थे। तीन बाइकों से छह बदमाश पीछा करते हुए जा रहे थे। चुरियानी गांव के पास एक इंटर कालेज के सामने मौका देख बदमाशों ने सराफ को घेर लिया। राड से हमला कर गिरा दिया और बैग लूट फरार हो गए थे।

पुलिस लूट का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस की टीम ने सदर कोतवाली के नई बस्ती आबूनगर निवासी अर्जुन आरख उर्फ कट्टा, वर्मा चौराहा निवासी ईशू सोनी, कटरा अब्दुलगनी निवासी करन सोनी, आबूनगर नई बस्ती निवासी मोहम्मद आदम, प्रियांशू यादव और नितिन यादव को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटी गई डेढ़ किलो चांदी और पीली धातु का 30 ग्राम कच्चा माल, अवैध असलहे बरामद किये गए हैं।

इसी गैंग ने बीते दिनों हुसैनगंज थाना क्षेत्र में व्यापारी से लूट की थी। इस गैंग में नई उम्र के लड़के हैं जो अपने मंहगे शौक पूरा करने के लिये अपराध कर रहे थे। इसमें से मोहम्मद आदम की क्रिमिनल हिस्ट्री है। उसके खिलाफ लूट चोरी के छह मुकदमे दर्ज हैं। 24 घंटे के अंदर लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीमों को 25 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

पकड़े गए सभी छह बदमाश 19 से 21 वर्ष की उम्र के बीच हैं। कच्ची उम्र में मंहगे शौक और नशे की लत ने आरोपियों को जुर्म की दुनियां में धकेल दिया। इनमें से ईशू और करन सोनी सराफा दुकानों में काम करते थे। ये दुकान आने वाले सराफा कारोबारियों की लोकेशन देते थे। जिसके बाद अन्य साथी लूट की योजना बना वारदात को अंजाम देते थे।

लूट के खुलासे के लिए गठित एसओजी ने अपने खूफिया नेटवर्क को दौड़ाया तो पुराने शातिर मोहम्मद आदम का नाम सामने आ गया। एसओजी ने सोमवार देर शाम ही लुटेरों की पहचान कर ली थी। आदम के पकड़े जाते ही पूरा गैंग हत्थे चढ़ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।