High Court Issues Notice to 28 Encroachers on 8 Bigha Pond in Vijayipur आबादी के तालब में कब्जेदारों पर हाईकोर्ट ने 28 को दी नोटिस , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsHigh Court Issues Notice to 28 Encroachers on 8 Bigha Pond in Vijayipur

आबादी के तालब में कब्जेदारों पर हाईकोर्ट ने 28 को दी नोटिस

Fatehpur News - फॉलोअप...आबादी के तालब में कब्जेदारों पर हाईकोर्ट ने 28 को दी नोटिसआबादी के तालब में कब्जेदारों पर हाईकोर्ट ने 28 को दी नोटिसआबादी के तालब में कब्जेदा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 11 May 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
आबादी के तालब में कब्जेदारों पर हाईकोर्ट ने 28 को दी नोटिस

विजयीपुर। आबादी के बीच आठ बीघा के तालाब पर अवैध कब्जा से दो बीघा में सिमट कर रह गया है। शिकायत होने के बाद प्रशासन ने बेदखली और जुर्माना तक कार्रवाई की थी लेकिन कब्जामुक्त नहीं करा पाए थे। तीन साल तक लटकी कार्रवाई न बढ़ने से पीड़ित की शिकायत पर हाईकोर्ट ने जवाब मांगते हुए कब्जेदारों पर नोटिस जारी कर दी है। क्षेत्र के मडौली ग्राम पंचायत के भ्योखर में आबादी के बीच में बने आठ बीघा के तालाब में करीब ढ़ाई दर्जन से अधिक लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर मकान खड़े करा लिए गए थे। जिससे आठ बीघा का तालाब वर्तमान में दो बीघा में सिमट गया।

शिकायकर्ता जयसिंह की शिकायत पर प्रशासन ने बेदखली का आदेश करते हुए जुर्माना वसूला था लेकिन तालाब को कब्जामुक्त नहीं करा पाए थे। तीन वर्ष बीतने के बाद भी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी तो पीड़ित की शिकायत पर हाईकोर्ट ने प्रशासन से जवाब मांगते हुए 28 कब्जेदारों के खिलाफ नोटिस जारी कर दी है। हाईकोर्ट तक मामला पहुंचने के बाद एक दिन पूर्व नायब तहसीलदार अरविंद राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नापजोख की थी। वहीं खागा एसडीएम अभिनीत कुमार ने बताया कि तालाब में कब्जा की वैधानिक प्रक्रिया चल रही है। कोर्ट द्वारा 28 पर नोटिस जारी की गई है। टीम को मौके पर भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।