RSS Celebrates First Festival with Unity March in Amouli and Hathgam अनुशासन संग स्वयंसेवियों ने मिलाया कदमताल, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsRSS Celebrates First Festival with Unity March in Amouli and Hathgam

अनुशासन संग स्वयंसेवियों ने मिलाया कदमताल

Fatehpur News - -पथ संचलन का जगह-जगह किया गया स्वागत -पथ संचलन का जगह-जगह किया गया स्वागत -पथ संचलन का जगह-जगह किया गया स्वागत

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 12 May 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
अनुशासन संग स्वयंसेवियों ने मिलाया कदमताल

अमौली-हथगाम। आरएसएस के छह प्रमुख उत्सव में प्रथम उत्सव है वर्ष प्रतिपदा जिसके चलते आरएसएस के स्वयं सेवको ने अनुशासित होकर पूर्ण गणवेश के साथ कदमताल मिलाकर एकता का संदेश दिया। अमौली के साथ ही हथगाम कस्बे में किए जाने वाले पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं सस्थापक को नमन कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया गया। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं आग बस आग जलनी चाहिए। का संदेश देते हुए देश भक्ति से ओतप्रोत स्वयं सेवकों द्वारा अमौली कस्बे के गायत्री मन्दिर परिसर से पूर्ण गणवेश के साथ पथ संचलन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में संघ के संस्थापक डा.हेडगेवार को नमन किया। पथ संचलन में संघ के सिपाहियो ने राष्ट्रभक्ति और अनुशासन की मिसाल पेश की। पथ संचलन कस्बे के पुरानी बाजार, पटेल नगर, बड़ा तालाब, महिला अस्पताल चौराह, मंडी समिति, सोनकर मोहल्ला, प्रजापति मोहल्ला होते हुए वापस गायत्री मंदिर पहुंचा। इस दौरान प्रताप नारायण तिवारी सहित अन्य ने पुष्प वर्षा कर सभी को अभिनंदन किया। इस मौके पर विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, सोमदेव, अरुण, जनार्दन, अमित दीक्षित, अजय ओमर, आदित्य पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे। वहीं हथगाम में भी पूर्ण गणेवश के साथ स्वयं सेवकों ने कदमताल मिलाई, इस दौरान नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पथ संचलन किया गया। जिसके दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अनुशासित स्वयं सेवकों का अभिवादन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।