fire broke out in bsnl exchange in lucknow 5 employees were rescued by breaking the window लखनऊ के बीएसएनएल एक्‍सचेंज में लगी आग, खिड़की तोड़कर निकाले गए 5 कर्मचारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fire broke out in bsnl exchange in lucknow 5 employees were rescued by breaking the window

लखनऊ के बीएसएनएल एक्‍सचेंज में लगी आग, खिड़की तोड़कर निकाले गए 5 कर्मचारी

  • लखनऊ में बीएसएनएल के महानगर एक्‍सचेंज में आग लग गई। दमकल वाहनों से फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। केबल फुंकने से कई मोबाइल टॉवर और ब्रॉड बैंड के कनेक्‍शन ठप हो गए। एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत ने बताया कि बीएसएनएल महानगर ऑफिस के पहले मंजिल पर एक्सचेंज रूम में आग लगी थी।

Ajay Singh लखनऊ, संवाददाताSat, 19 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ के बीएसएनएल एक्‍सचेंज में लगी आग, खिड़की तोड़कर निकाले गए 5 कर्मचारी

राजधानी लखनऊ में बीएसएनएल के महानगर एक्‍सचेंज में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि खिड़की तोड़कर पांच कर्मचारियों को निकालना पड़ा। दमकल वाहनों से फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। केबल फुंकने से कई मोबाइल टॉवर और ब्रॉड बैंड के कनेक्‍शन ठप हो गए। एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत ने बताया कि बीएसएनएल महानगर ऑफिस के पहले मंजिल पर एक्सचेंज रूम में आग लगी थी।

उन्‍होंने बताया कि आग के बीच में कोई फंसा नहीं था। आग लगने की ये घटना शनिवार की सुबह नौ बजे के करीब हुई। उस समय कार्यालय में ज्‍यादा लोग नहीं थे। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड जवानों ने बड़ी मशक्‍कत से आग को काबू में किया। आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज के टेंट हाउस में भीषण आग, 3 किलोमीटर से देखी गईं ऊंची-ऊंची लपटें

मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्‍त आग लगी उस वक्‍त जेटीओ आशीष कुमार चौधरी, एजीएम अशोक सिंघल, उप मंडल अभियंता निर्मल कुमार और सफाई कर्मचारी अनिल वहां मौजूद थे। इन सभी को रेस्‍क्‍यू किया गया।

ये भी पढ़ें:3 घंटे काउंसलिंग के बाद भी नहीं मानी सास, रहेगी होने वाले दामाद के ही संग

प्रयागराज टेंट हाउस की आग पर 4 घंटे में पाया काबू

उधर, आज सुबह प्रयागराज के लल्‍लूजी टेंट हाउस कंपनी के गोदाम में भी आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि तीन किलोमीटर की दूरी से ऊंची-ऊंची लपटें देखी जा सकती थीं। आसमान में धुंए का गुबार दिखाई दे रहा था। गोदाम में बड़ी संख्‍या में बांस-बल्‍ली आदि रखी होने के चलते आग पर काबू पाने में बड़ी दिक्‍कत आ रही थी।

फायर ब्रिगेड के जवानों ने दमकल गाड़ियों से बड़ी मशक्‍कत करके करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर कुछ गाड़ियों के भी जल जाने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि आग में गोदाम में रखा ज्‍यादातर सामान जलकर राख हो गया। आग से भारी नुकसान हुआ है।