fire broke out pole on route Premanand Maharaj padayatra causing panic among people standing under pole प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा मार्ग पर खंभे में लगी आग, पोल के नीचे खड़े लोगों में अफरातफरी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fire broke out pole on route Premanand Maharaj padayatra causing panic among people standing under pole

प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा मार्ग पर खंभे में लगी आग, पोल के नीचे खड़े लोगों में अफरातफरी

  • वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा मार्ग पर हादसा होते-होते बच गया। पदयात्रा मार्ग लगे एक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद खंभे के नीचे खड़े लोगों में अफरातफरी मच गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मथुरा (वृंदावन)Mon, 24 March 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा मार्ग पर खंभे में लगी आग, पोल के नीचे खड़े लोगों में अफरातफरी

वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा मार्ग पर हादसा होते-होते बच गया। पदयात्रा मार्ग लगे एक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद खंभे के नीचे खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिस समय खंभे में आग लगी, उससे कुछ देर पहले ही इस मार्ग से प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा निकली थी।

घटना रविवार देर रात की है। वृंदावन में श्री हित राधा केली कुंज से पहले सड़क किनारे लगे खंभे से जा रही बिजली लाइन में अचानक फाल्ट हो गया था। देखते ही देखते बिजली के तारों ने आग पकड़ ली। आग बढ़ ही रही थी कि पोल के नीचे खड़े लोगों में अफरातफरी मच गई। सभी लोग खुद को बचाते हुए इधर उधर भागने लगे, हालांकि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। सूचना पाकर पहुंचे बिजलीकर्मियों ने तुरंत समस्या ठीक की।

बता दें कि कुछ देर पहले ही इस मार्ग से होकर प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा निकली थी। उस वक़्त सैकड़ों लोग सड़क किनारे उपस्थित थे। बतादें कि प्रमोनंद महाराज के दर्शन के लिए वृंदावन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सुबह से ही प्रेमानंद महाराज के दर्शन पाने के लए भक्तों की भीड़ लग जाती है। कई श्रद्धालु तो प्रेमानंद महाराज की एक झलक पाने के लिए पदयात्रा वाले मार्ग पर ही खड़े हो जाते हैं। 25 मार्च से उनका पांच दिवसीय जन्मोत्सव शुरू हो रहा है। इस कारण वृंदावन में भक्तों की भीड़ बढ़ रही है।

खंभे में लगी आग का वीडियो वायरल

प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा वाले मार्ग पर लगे बिजली के खंभे में आग लगने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार जब ये घटना हुई तब एक यूट्यूबर प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पदयात्रा वाले मार्ग पर मौजूद था। उसी ने खंभे में लगी आग का वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया।