Attack on Nishad Party Leaders by Goons in Nagla Singhi Area निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष से गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsAttack on Nishad Party Leaders by Goons in Nagla Singhi Area

निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष से गाली गलौज, जान से मारने की धमकी

Firozabad News - थाना नगला सिंघी क्षेत्र में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास वर्मा और दो कार्यकर्ताओं पर दबंगों ने हमला किया। घटना के समय वे माता सीयर देवी मेले से लौट रहे थे। बाइक रुकवाने पर उन्होंने भागने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 25 March 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष से गाली गलौज, जान से मारने की धमकी

थाना नगला सिंघी क्षेत्र में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं दो कार्यकर्ताओं को रास्ते में दबंगों ने हमला कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिलाध्यक्ष श्रीनिवास वर्मा दो दिन पूर्व अपने पदाधिकारी प्रमोद कुमार निषाद व धीरज कुमार निषाद के साथ माता सीयर देवी मेले से रात अपने घर जा रहे थे। आरोप है कि जटई के कच्चे रास्ते में कुछ लोगो ने उनकी बाइक को रुकवाया। संदेह होने पर श्रीनिवास ने बाइक नहीं रोकी तथा आगे बढ़ा दी। आरोप है कि इस पर पीछा करते हुए सत्यवीर पुत्र सरेन्द्र व गोलू पुत्र वीरेन्द्र, संतोष पुत्र छविराम निवासीगण बांस झरना अपने साथियो के साथ तीन बाइको पर सवार होकर गाली गलौज देने लगे।

बाइक सवारों ने तमंचे भी लहाराए तथा जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह अपनी बाइक लेकर अपने एक साथी की ननिहाल झरना पहुंचे। वहां पर उन्होंने अपने साथियों को बुलाया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।