Barat Guests Assault Bride s Family During Ceremony in Jasrana कन्यादान के दौरान बारातियों ने वधु पक्ष से की मारपीट, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsBarat Guests Assault Bride s Family During Ceremony in Jasrana

कन्यादान के दौरान बारातियों ने वधु पक्ष से की मारपीट

Firozabad News - जसराना में एक शादी समारोह के दौरान बारातियों ने वधु पक्ष के साथ मारपीट की। वधु के पिता ने आरोप लगाया कि बारातियों ने गाली गलौज करते हुए झगड़ा किया और उनकी जंजीर लूट ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 5 March 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
कन्यादान के दौरान बारातियों ने वधु पक्ष से की मारपीट

जसराना में मंगलवार सुबह मैरिज होम में कन्यादान के दौरान बारातियों ने वधु पक्ष से गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। वधु के पिता ने जंजीर लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला मैनपुरी थाना औंछा के गांव जाख निवासी श्याम सिंह की पुत्री शिवानी की शादी मंगलवार को राधा रिसोर्ट में थी। मंगलवार सुबह कन्यादान की रस्म हो रही थीं। श्याम सिंह का आरोप है कि उसी दौरान बारात में शामिल राजकुमार, उसका भाई सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार, दुर्गेश और कुलदीप निवासी सलेमपुर थाना सकीट जिला एटा मंडप के नीचे पहुंच गए। वे गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने पर उतारू हो गए। विरोध करने पर भाई और बहन के साथ मारपीट कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।