Brutal Killing of Innocent Tourists in Kashmir Sparks Outrage Demands for Strong Action Against Pakistan पीओके को वापस लेकर आतंक की कमर तोड़े सरकार, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsBrutal Killing of Innocent Tourists in Kashmir Sparks Outrage Demands for Strong Action Against Pakistan

पीओके को वापस लेकर आतंक की कमर तोड़े सरकार

Firozabad News - कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या की, जिससे देश में आक्रोश फैल गया। लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पाकिस्तान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 24 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
पीओके को वापस लेकर आतंक की कमर तोड़े सरकार

शिकोहाबाद। कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकवादियों ने बेकसूर निर्दोष पर्यटकों की धर्म के आधार पर गोलियों से भूनकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की जानकारी होते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की कि घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। पाकिस्तान को उसकी करतूत का कड़ा जवाब दिया जाए। जिससे सालों तक वह भारत की तरफ देखने की हिम्मत न जुटा सके। नासूर बने पाकिस्तान को उसकी करनी का फल अवश्य दिया जाए तभी मृतकों के साथ भारतवासियों को चैन की सांस मिलेगी। जिस प्रकार से पर्यटकों की हत्या की गई है। उसके लिए भारत को बहुत बड़े कदम उठाने होंगे। अब पीओके, बलूचिस्तान को आजाद कराना होगा। पीओके से आतंक की फैक्ट्री चलाई जा रही है उसे ही ले लेना चाहिए। अभी नहीं तो कभी नहीं के तहत कार्रवाई होगी। भारत सरकार को पाक के खिलाफ चढ़ाई कर देनी चाहिए।

राजीव अग्रवाल, कारोबारी

पाक परस्त आतंकवादियों को उनकी करतूत का उसी भाषा मे जवाब देना चाहिए। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान व उसके गुर्गे आतंकियों को जहन्नुम में पहुंचाना चाहिए। पीओके को वापस लेकर पाक की कमर तोड़ देनी चाहिए। क्योंकि आतंक की फैक्ट्री तो पीओके से ही संचालित होती है।

अरविंद गुप्ता

आजादी के बाद से पाकिस्तान एक ऐसा जख्म बना है जो समय समय पर भारत को घाव देता रहता है। ऐसे में उस नासूर का ऑपरेशन जरूरी हो गया है। पाकिस्तान को निर्दोषों की हत्या के मामले में कभी माफ नहीं करना चाहिए। उसके खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। पीओके के कब्जे से आतंकवाद भी खत्म होगा।

वरुण सिंघल, व्यापारी

जिस प्रकार से भारतियों की आतंकियों ने हत्या की है उसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। भारत सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उसके लिए भारत के लोग उनके साथ खड़े हैं। अगर युद्ध भी हो जाए तो सब कुछ सहने के लिए तैयार है। लेकिन पाक का ऐसा हाल हो कि वह सदियों तक भारत के लोगों पर हमला करने की बात न सोच सके।

विवेक वर्मा, अधिवक्ता

देश गम के साए में है। उन निर्दोषों का क्या दोष था। वह पर्यटक थे। क्या धर्म के आधार पर हत्या को भारत बर्दास्त कर सकता है। भारत सरकार से मांग है कि पाक के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करें जिससे वह सदियों तक भारतवासी की तरफ आंख न उठाकर देख सके।

-ज्ञानेंद्र जैन

भारत सरकार से मांग है कि भारत की सेना को बॉर्डर पार करने की अनुमति दे। शेष भारत की सेना आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा मे जवाब दे देगी। अगर पाक आतंकियों के बचाव में आए तो उसे भी सबक सिखाया जाए। सरकार से अनुरोध है कि आतंकवाद व उसके सरगनाओं पर कड़ी कार्यवाही जरूर करें। अब सर्जिकल नहीं बल्कि ठोस कदम उठाए जाएं।

अलका चौहान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।