कार की टक्कर से ई रिक्शा में सवार तीन लोग घायल
Firozabad News - रामगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...

थाना रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार की अपराह्न कार की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार तीन लोग घायल हो गए। उन्हें सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है। थाना उत्तर के संगम नगर निवासी 19 वर्षीय पवन पुत्र रामवीर अपने साथी बबलू पुत्र कन्हैया और पिंटू पुत्र महावीर के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर चनौरा से अपने घर लौट रहे थे। तभी चनौरा बाईपास पर तेज गति से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा में सवार तीनों लोग जमीन पर गिरकर घायल हो गए। बाद में मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए।
लोगो ने घायलों को सड़क किनारे पर किया। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहा मौजूद लोगो से घटना के बारे में पूछताछ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।