Corruption in PM Housing Scheme Applicants Extorted for Money सुविधा शुल्क नहीं दिया तो कर दूंगा फॉर्म निरस्त, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCorruption in PM Housing Scheme Applicants Extorted for Money

सुविधा शुल्क नहीं दिया तो कर दूंगा फॉर्म निरस्त

Firozabad News - प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदनकर्ताओं से पैसे की मांग की जा रही है। एक आवेदनकर्ता ने नगर आयुक्त को शिकायत दी कि दो लोगों ने उसे पात्रता सूची में शामिल करने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 5 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
सुविधा शुल्क नहीं दिया तो कर दूंगा फॉर्म निरस्त

प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि दिलाने के नाम पर आवेदनकर्ताओं से खुलेआम पैसों की मांग की जा रही है। सोमवार को ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आने से नगर निगम में हड़कंप मच गया। आवेदनकर्ता ने नगर आयुक्त को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि दो लोगों ने उनसे पात्रता की सूची में शामिल करने के नाम पर पांच हजार रुपयों की मांग की है। इसके साथ ही धमकी दी है कि यदि पैसे नहीं मिले तो आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। नगर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच करने के बाद एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं।

जांच में जुटे सहायक नगर आयुक्त नगर आयुक्त के निर्देश के बाद सहायक नगर आयुक्त निहालचंद मामले की जांच में जुट गए हैं। उन्होंने इस संदर्भ में नगर निगम के कई कर्मचारियों से जानकारी हासिल की तथा यह भी पता लगाया कि कोई अजीत नाम का व्यक्ति निगम का कर्मचारी है कि नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।