Firozabad Officials Demand Action Against Terrorism After Pahalgam Attack पुतला दहन कर आतंकवादियों को सबक सिखाने की मांग , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Officials Demand Action Against Terrorism After Pahalgam Attack

पुतला दहन कर आतंकवादियों को सबक सिखाने की मांग

Firozabad News - फिरोजाबाद में राष्ट्र रक्षक समिति के पदाधिकारियों ने पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और दोषियों को सजा देने की मांग की। समिति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 24 April 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
पुतला दहन कर आतंकवादियों को सबक सिखाने की मांग

फिरोजाबाद। राष्ट्र रक्षक समिति के पदाधिकारियों ने पहलगांव की घटना को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इसके बाद शाम को सुभाष तिराहा पर पुतला दहन करते हुए आतंकवादियों को सबक सिखाने की मांग की। पदाधिकारियों का कहना है कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में किए गए आतंकवादी हमला से पूरा देश अचंभित है। इस हमले में निर्दोष नागरिकों की जान गई और भारत की संप्रभुता को चुनौती दी गई। हिंदुओं को टारगेट किया गया। मारने से पहले उनका नाम पूछा गया। जो दर्शाता है कि यह एक लक्षित हिंसा थी। हमला सुरक्षा में भी बड़ी चूक को दर्शाता है। इसमें पाकिस्तान की प्रत्यक्ष एवं परोक्ष संलिप्तता है। जिसके माध्यम से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन लगातार भारत की शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं।

इन घटनाओं को देखते हुए हमलों की गहन और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। पाकिस्तान की संलिप्तता की गहन जांच की जाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की जाए। आतंकवादी संगठनों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और उनके वित्तीय स्रोतों को समाप्त किया जाए। पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता प्रदान की जाए। रक्षा एवं आंतरिक सुरक्षा बलों को आधुनिक हथियार और संसाधन दिए जाएं ताकि आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी रूप से लड़ाई लड़ी जा सके। मौके पर रणजीत सिंह, हिमांशु, दीपेश, दीपक, विनय राठौर, रामवीर, दुर्गा, अर्पित यादव, पिंकी चक, नितिन सागर, हिमांशु शर्मा, मदनपाल, मोहन अग्रवाल, पूजा शर्मा, पूजा जादौन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।