Fraudulent Land Transfer Case in Shikohabad Court Orders Action Against Five न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFraudulent Land Transfer Case in Shikohabad Court Orders Action Against Five

न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Firozabad News - शिकोहाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी गई जमीन को विक्रेता की पत्नी द्वारा धोखाधड़ी से बेचा गया। पीड़ित ने कोर्ट में शिकायत की, जिसके बाद न्यायालय ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 24 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद में पीड़ित ने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदे गए प्लॉट को विक्रेता की पत्नी ने दूसरी जगह बैनामा कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जितेंद्र कुमार निवासी ततारपुर थाना नसीरपुर ने मोहल्ला खेड़ा निवासी धर्मेन्द्र सिंह से 6 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी के नाम प्लॉट खरीदा था। पीड़ित का आरोप है कि जब वह निर्माण के लिए गया तो पता चला कि धर्मेन्द्र की पत्नी सुमन देवी ने प्लॉट का बैनामा किसी अन्य व्यक्ति को कर दिया है। पीड़ित का आरोप है कि धर्मेन्द्र के पिता वसीयत में अपने बेटों एवं पत्नी के नाम जमीन कर गए थे।

जिसकी संरक्षिका धर्मेन्द्र की मां को बनाया था। धर्मेन्द्र ने जालसाजी करके जमीन को तीनों भाइयों एवं मां के नाम करा लिया था। इस मामले की रिपोर्ट पीड़ित की पत्नी ने कराई थी। जिसकी जांच चल रही है। पीड़ित का आरोप है कि धर्मेन्द्र, उसका बेटा विशाल यादव, उसकी मां सुमन देवी, किशोर कुमार निवासी जैमतपुर थाना नगला खंगर, शिव कुमार यादव, बीनू यादव, अवधेश कुमार यादव निवासीगण मोहल्ला खेड़ा ने मिलकर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की है। जब पीड़ित ने सुमन देवी से प्लॉट का धोखाधड़ी से बैनामा करते हुए बेचने की बात कही, तो आरोपी एवं उसके बेटे विशाल यादव ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।