सुहागनगरी के उद्योग में हर रोज बेकार फुंक रही लाखों की गैस
Firozabad News - होली के त्योहार पर कांच उद्योग में पिछले 5 दिनों से लाखों रुपये की नेचुरल गैस बेकार जल रही है। चूड़ी और कांच कारखानों में अवकाश के कारण भट्ठियों का तापमान बनाए रखने के लिए गैस जलाने पर लाखों रुपये की...

होली के त्योहार पर सुहाग नगरी के कांच उद्योग में बीते 5 दिन से हर रोज लाखों रुपये की नेचुरल गैस बेकार फुंक रही है। होली पर हुए अवकाश के दौरान हर रोज कांच कारखाने में भट्ठियों का टेंपरेचर मेंटेन रखने के लिए नेचुरल गैस फूंकी जा रही है। त्योहार पर चूड़ी और कांच कारखानों में उद्यमियों ने सप्ताह भर का अवकाश कर दिया था। अभी तक बाहरी जिलों के कारीगरों के वापस न लौटने पर शहर के चूड़ी और कांच कारखानों में लाखों रुपये कीमत की नेचुरल गैस व्यर्थ फुंक रही है। इधर फैक्ट्री मालिक जल्द काम लगने की उम्मीद में कारखाने की भट्ठियों का टेंपरेचर मेंटेन करने के लिए नेचुरल गैस जला रहे हैं। बगैर उत्पादन किए गैस जलाए जाने पर कांच उद्योग को हर रोज लाखों की चपत लग रही है।
टैंक फर्नेस के हर कांच कारखाने में प्रति दिन करीब 50000 रुपये कीमत की नेचुरल गैस व्यर्थ फुंक रही है। इसी तरह पॉट भट्ठी के चूड़ी कारखानों में प्रतिदिन भट्ठी का टेंपरेचर मेंटेन करने में करीब 25 हजार से 30 हजार रुपये की गैस फुंक जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।