1.85 करोड़ के गबन में बैंक के प्रबंधक-कैशियर पर मुकदमा
Firozabad News - जसराना में इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह और कैशियर जयप्रकाश पर पौने दो करोड़ रुपये के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। बैंक के डीजीएम तरुण कुमार विश्नोई ने मामले की जांच के बाद पुलिस में...

जसराना में। पौने दो करोड़ से ज्यादा की धनराशि के गबन में फंसे इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक एवं कैशियर पर आखिर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बैंक के डीजीएम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बैंक प्रशासन पहले ही दोनों को निलंबित कर चुका है। जसराना में स्थित इंडियन बैंक की शाखा में बीते दिनों बड़ी धनराशि के हेर-फेर का मामला सामने आया। उपभोक्ताओं को जमा पर्ची दी गई तो उनके खाते में धनराशि जमा नहीं की तो कुछ उपभोक्ताओं के खाते से फर्जी चेक के जरिए धनराशि निकाल ली गई। इस मामले का खुलासा होने के बाद शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह एवं कैशियर जयप्रकाश को बैंक प्रशासन पहले ही निलंबित कर चुका है तो बैंक के डीजीएम तरुण कुमार विश्नोई ने आकर बैंक का संचालन संभाला एवं अभिलेखों की जांच की।
जांच के बाद में डीजीएम तरुण विश्नोई ने बीते दिनों थाना पुलिस से संपर्क कर दोनों के खिलाफ तहरीर दी। इसमें जांच के दौरान अभी तक 18597900 रुपये का हेरफेर पाया गया। डीजीएम ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एवं कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।