Out of Control Truck Crashes into Shop in Jasrana Major Accident Averted जसराना में दुकान में घुसा ट्रक, बड़ा हादसा टला, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsOut of Control Truck Crashes into Shop in Jasrana Major Accident Averted

जसराना में दुकान में घुसा ट्रक, बड़ा हादसा टला

Firozabad News - जसराना में एक अनियंत्रित ट्रक गुरुवार रात को एक दुकान में घुस गया। गनीमत यह रही कि यह हादसा रात में हुआ, अन्यथा दिन में कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। ट्रक की स्टेयरिंग फेल होने के कारण यह अनियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 29 March 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
जसराना में दुकान में घुसा ट्रक, बड़ा हादसा टला

जसराना में गुरुवार देर रात अनियंत्रित ट्रक जसराना चौराहा के निकट एक दुकान में घुस गया। गनीमत यह रही कि हादसा रात के वक्त हुआ, अगर दिन में यह हादसा होता तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। घटना गुरुवार देर रात की है। तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक जसराना एटा शिकोहाबाद रोड पर जसराना चौराहा के निकट अनियंत्रित हो गया। बताया जाता है कि ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गई थी। चालक ने काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक नहीं रुका तथा अनियंत्रित होकर भोले बाबा मशीनरी स्टोर की दुकान में घुस गया। देर रात ट्रक के टकराने से तेज आवाज हुई। आसपास के लोग भी चौंक गए। वहीं जब सुबह लोगों को हादसे की जानकारी मिली तो हर जुबां पर एक ही बात थी कि बड़ा हादसा होने से टल गया। यह भीड़ भाड़ वाला स्थल है तथा सुबह से शाम तक यहां पर भीड़ रहती है। अगर यह हादसा दिन में किसी वक्त हुआ होता तो कई अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।