सामान लौटाने गई युवती से छेड़छाड़, मारपीट
Firozabad News - रसूलपुर क्षेत्र में एक युवती ने दुकानदार पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया। युवती ने खराब सामान लौटाने के लिए दुकान पर जाकर दुकानदार से विवाद किया, जिसके बाद दुकानदार ने उसे दुकान के अंदर खींच लिया...

थाना रसूलपुर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दुकान से खरीदा गया सामान वापिस करने गयी युवती के साथ दुकानदार ने छेड़खानी कर दी। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायल युवती का डॉक्टरी परीक्षण सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है। मोमिन नगर निवासी एक युवती मोहल्ले में स्थित मुसीर की दुकान से सामान खरीदने गयी थी। युवती सामान लेकर घर पहुंची तो परिजनों ने सामान खराब बताते हुए वापस करने के लिए दुकान पर भेज दिया। परिजनों का आरोप है, युवती दुकान पर पहुंची तो दुकानदार मुसीर ने सामान वापिस करने से इनकार कर दिया तथा युवती को दुकान के अंदर खींच लिया। आरोप है उसके साथ छेडख़ानी की। जिसका युवती ने विरोध किया तो दुकानदार ने उसके साथ मारपीट कर दी। युवती का शोर सुनकर दुकान पर भीड़ एकत्रित हो गयी। उसके परिजन भी पहुंच गये। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवती का डॉक्टरी परीक्षण सरकारी ट्रामा सेन्टर में कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।