सामुदायिक सहभागिता से सुधरेगा शिक्षा का स्तर
Firozabad News - जसराना में रानी अवन्तीवाई इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन नगला शादी पर ब्लॉक स्तरीय विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं समिति सचिव प्रधानाध्यापक का एक दिवस

जसराना। जसराना में रानी अवंतीबाई इंस्टीट्यूट ऑफ हायर ऐजुकेशन नगला शादी पर ब्लॉक स्तरीय विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं समिति सचिव प्रधानाध्यापक का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी भूपेन्द्र सिंह एवं प्राचार्य देशराज सिंह ने किया। प्रशिक्षण में विकास खण्ड जसराना के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों के विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक शामिल हुए। प्रबन्ध समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों को समझाने के साथ सामुदायिक एवं अभिभावकों की सहभागिता पर जोर दिया। पॉजिटिव पैरेंटिंग तथा समग्र शिक्षा द्वारा संचालित कार्यक्रमों में उनकी भूमिका को समझाया गया। संदर्भदाता पुरूषोत्तम सिंह, रविकान्त सिंह, शोभा गुप्ता, रूकमणी वर्मा ने टिप्स दिए।
एआरपी अजय पाल सिंह, मनोज कुमार, रामऔतार, सुमन राजपूत एवं हिरदेश कुमार का सहयोग रहा। संचालन मुकेश राजपूत ने किया। निर्देश सिंह, नीरज सिंह, अमित कुमार, धीरेन्द्र सिंह, अनूप कुमार, गजाधर सिंह, प्रदीप कुमार, जयवीर सिंह, मुकट सिंह, इंदू गौतम, सुनीता यादव, नीरज यादव, धारणा शर्मा एवं मोहनलाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।