झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत, दुकान सील
Firozabad News - खैरगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला ज्योति की झोलाछाप के इलाज से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप की दुकान पर पहुंचकर उसे बंद कर दिया। महिला के परिवार में कोहराम मच गया। डॉक्टर कीर्ति गुप्ता ने कहा...

थाना खैरगढ़ क्षेत्र में एक महिला की झोलाछाप के इलाज से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी हुई तो झोलाछाप की दुकान पर पहुंचे। दुकान को बंद करके झोलाछाप भाग गया। दुकान पर नोटिस चस्पा कर सील की कार्रवाई की। कस्बा खैरगढ़ स्थित बाईपास मार्ग पर झोला छाप की दुकान पर ज्योति 25 साल पत्नी राहुल निवासी ग्राम नगला हिम्मत की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर कीर्ति गुप्ता के संज्ञान में आया। डा गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही झोलाछाप की दुकान पर नोटिस चस्पा कर सील करने की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।