एमएल पब्लिक स्कूल के रिजल्ट पर चहके बच्चे
Gangapar News - सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में एमएल पब्लिक स्कूल बगहा के सभी छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। कॉलेज के आयुष मिश्रा ने 94%, हर्षिता शुक्ला और अमन तिवारी ने 90% अंक प्राप्त किए। प्रबंधन ने सभी...

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में एमएल पब्लिक स्कूल बगहा के छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत उत्तीर्ण रहा। कॉलेज के आयुष मिश्रा को 94 फीसदी, हर्षिता शुक्ला व अमन तिवारी को 90 प्रतिशत जबकि बंशिका केशरी, मिलिन्द्र कुमार सिंह को 84 फीसदी अंक मिले। इसी क्रम में आशी केशरी 82, विदिशा मिश्रा 81, विवेक कुमार 81, पियूष कुमार 77, श्रेया गुप्ता, स्मृता मिश्रा, सत्यम सिंह 75 फीसदी, श्रद्धा यादव, हिमांशु पांडेय 73 फीसदी अंक मिले हैं। अच्छे अंक पाने पर कालेज के प्रबन्धक बेदप्रकाश गुप्ता प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय कालेज के चेयरमैन दुर्गाप्रसाद गुप्ता, निदेशक बबिता गुप्ता सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज में बुलाकर पीठ थपथपाते हुए, मिठाई खिलाई।
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षिका इति सिंह, मदनलाल, गौरव पांडेय, विपिन शुक्ला, सविता शुक्ला, अभिरंजन गुप्ता, वीजेन्द्र राय, प्रदीप कुमार, सतीश सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। चेयरमैन दुर्गाप्रसाद ने कहाकि छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए वह शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।