बाबा साहब सभी के लिए अनुकरणीय
Gangapar News - बाबा साहब सभी के लिए अनुकरणीय मेजा। आंबेडकर जयन्ती के उपलक्ष में सिरसा स्थित लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज में व्याख्यान माला का कार्यक्रम आयोजित क
आंबेडकर जयन्ती के उपलक्ष में सिरसा स्थित लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज में व्याख्यान माला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मौजूद रहे प्राचार्य महेन्द्र कुमार जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने संविधान बनाकर समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का कार्य किया है। वह अन्याय के पोषक रहे, उनके द्वारा बनाए गए संविधान से देश व प्रदेश चल रहा है। उनके विचार समाज देश के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। संचालन राजीव रत्न श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर विचार रखने वालों में डॉ मनोज कुमार तिवारी, संजय शुक्ल, डॉ संजीव पांडेय, प्रशान्त द्विवेदी, रंजना गुप्ता, पीसी मिश्रा, प्रदीप कुमार, अनुज कुमार, लवकुश गुप्ता, सतेन्द्र कुमार सिंह सहित कई उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।