Celebration of Lord Parshuram Jayanti by Youth Awakening Forum in Varuna Bazaar भगवान परशुराम से लें पितृ भक्त होने की शिक्षा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCelebration of Lord Parshuram Jayanti by Youth Awakening Forum in Varuna Bazaar

भगवान परशुराम से लें पितृ भक्त होने की शिक्षा

Gangapar News - युवा जागरण मंच द्वारा वरुणा बाजार के वरुणेश्वर महादेव मंदिर में भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि मनोज पाठक ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला और युवाओं को पितृ भक्त बनने की प्रेरणा दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 30 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
भगवान परशुराम से लें पितृ भक्त होने की शिक्षा

वरुणा बाजार, संवाददाता। युवा जागरण मंच द्वारा भगवान परशुराम की जयंती वरुणा बाजार स्थित वरुणेश्वर महादेव मंदिर पर मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि मनोज पाठक एडवोकेट मंडल अध्यक्ष वरुणा भाजपा ने भगवान परशुराम के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते बताया कि भगवान परशुराम चिरंजीवी है अतएव जन्मोत्सव मनाना चाहिए। भगवान परशुराम से पितृ भक्त होने की शिक्षा आज के युवाओं को लेनी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के युवा संयोजक अनूप दुबे ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम को रवि शंकर तिवारी, चंचल पाण्डेय, चंद्रजीत यादव ने संबोधित किया। मौके पर कुलदीप तिवारी, शिवम पांडे, शिवांशु दुबे, अमरजीत गुप्त, सत्यम जयसवाल, आशीष तिवारी, दिनेश पटेल, प्रतीक तिवारी, श्रेयांश तिवारी वशिष्ठ सिंह, आलोक पांडे, पवन यादव, अंकित यादव, शिवा मिश्रा, पप्पू तिवारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।