cm rekha gupta attacks aap after heavy rain lashes delhi waterlogging in many places ये बीमारी हमें मिली है;दिल्ली में बारिश बनी आफत तो AAP पर बरसीं रेखा गुप्ता, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newscm rekha gupta attacks aap after heavy rain lashes delhi waterlogging in many places

ये बीमारी हमें मिली है;दिल्ली में बारिश बनी आफत तो AAP पर बरसीं रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता खुद अपने अधिकारियों के साथ कई इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को हालत से निपटने के निर्देश दिए। इस बीच वह पिछली आप सरकार पर भी हमला करने से नहीं चूकीं। उन्होंने कहा कि ये बीमारी हमें पिछली सरकार से मिली है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीFri, 2 May 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
ये बीमारी हमें मिली है;दिल्ली में बारिश बनी आफत तो AAP पर बरसीं रेखा गुप्ता

दिल्ली में सुबह-सुबह भारी बारिश ने फजीहत कर दी है। जगह-जगह जलजमाव और वाहनों की धीमी पड़ती रफ्तार ने सब अस्त-व्यस्त तर दिया। बेमौसम बारिश से उपजी इस स्थिति का जायजा लेने खुद दिल्ली के मंत्री सड़कों पर हैं। सीएम रेखा गुप्ता खुद अपने अधिकारियों के साथ कई इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को हालत से निपटने के निर्देश दिए। इस बीच वह पिछली आप सरकार पर भी हमला करने से नहीं चूकीं। उन्होंने कहा कि ये बीमारी हमें पिछली सरकार से मिली है। रेखा गुप्ता ने कहा कि हम इसे ठीक करेंगे मगर समय लगेगा।

दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव को देखते हुए कई इलाकों का दौरा करने पहुंचीं सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बीमारी,जो हमें पिछली सरकार से मिली है,ठीक होने में समय लेगी। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री खुद उन सड़कों से गुजर रही हैं जहां हजारों दिल्लीवासी ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं और सरकार इन समस्याओं को ठीक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अधिकारी सड़कों पर काम कर रहे हैं। समय पर इन सभी व्यवस्थाओं को ठीक करना हमारी जिम्मेदारी है।

इससे पहले दिल्ली का जायजा लेने घर से निकलीं सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज बारिश के कारण हुए जलभराव का मजनू का टीला सहित दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति का निरीक्षण किया। इस समस्या के निवारण के लिए मैं संबंधित अधिकारियों के साथ स्वयं ग्राउंड पर मौजूद हूं। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पूरी दिल्ली में जहां-जहां जलभराव हैं,स्थानों चिंहित कर समाधान सुनिश्चित करें। दिल्ली सरकार के जल मंत्री प्रेवश साहिब सिंह वर्मा का भी एक वीडियो आया है,जिसमें वह भरे पानी के बीच हाफ पैंट में इलाकों का जायजा लेते दिखे।