Gorakhpur Municipal Commissioner Inspects Flooding Issues Amid Heavy Rain नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर 50 हजार का लगाए गोरखपुर, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Municipal Commissioner Inspects Flooding Issues Amid Heavy Rain

नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर 50 हजार का लगाए गोरखपुर

Gorakhpur News - गोरखपुर में गुरुवार को हुई भारी बारिश के बाद नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने जलनिकासी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और नालों की सफाई की समीक्षा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 2 May 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर 50 हजार का लगाए गोरखपुर

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गुरुवार को महानगर में लगभग एक घंटे की बारिश में जगह-जगह नाले-नालियों के उफनाने पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने जहां निरीक्षण कर जलभराव वाले स्थलों पर जलनिकासी के लिए नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। वहीं, दूसरी ओर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मातहतों के साथ लंबी बैठक की। नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर 05 हजार से लेकर 50 हजार तक जुर्माना लगाया के निर्देश दिए। सड़क के किनारे बिल्डिंग मैटेरियल रखने वालों का भी चालान होगा। नगर आयुक्त ने नालों की सफाई की समीक्षा करते हुए शहर के सभी छोटे, मझौले और बड़े नालों की 15 जून तक तीन चरणों में सफाई करायी जाए।

जोनल अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों से नालों की सफाई का नियमित निरीक्षण करने को कहा। गुरुवार को जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण करने के दौरान वाकी टॉकी पर जवाब नहीं देने पर अवर अभियंता व सफाई निरीक्षक का 01 दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने सफाई कार्यो में लापरवाही को लेकर एक सफाई निरीक्षक पर नाराजगी जताते हुए सफाई के तुरंत बाद सिल्ट हटाने को कहा। नगर आयुक्त ने अर्बन फ्लड मैनेजमेंट के कार्यों को लेकर सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कार्यो के लिए वाहनों को समय से वार्डो में रवाना किया जाए। समय से नहीं आने वाले चालकों का मानदेय बाधित करें। नगर आयुक्त ने जलभराव वाले स्थलों को चिह्नित कर वहां पंपिंग सेट लगाने को कहा। अतिक्रमण के कारण नालों की सफाई में मुश्किलें आने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि नालों के ऊपर अतिक्रमण हर हाल में हटाया जाए। सूरजकुंड से डोमिनगढ़ घाट बनेगा नया नाला नगर आयुक्त ने सूरजकुंड से डोमिनगढ़ घाट तक नया नाला बनाने के लिए मुख्य अभियंता संजय चौहान से स्टीमेट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक सड़क पर किसी भी दशा में जलभराव की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित अभियंता, सफाई निरीक्षकों और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को लगातार निरीक्षण का निर्देश दिया। रीजनल स्टेडियम के सामने जलभराव की समस्या दूर करने करने को कहा। जलभराव वाले स्थलों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त गुरुवार को महानगर में तेज बारिश के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होने पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने विभिन्न वार्डो का निरीक्षण करते हुए मातहतों को निर्देशित किया। तेज बारिश के साथ ओले पड़ने से नगर आयुक्त की गाड़ी का शीशा और बोनट भी क्षतिग्रस्त हो गया। सिविल लाइंस में एचपी स्कूल की गली में जलभराव होने पर उन्होंने जोनल अधिकारी व सफाई निरीक्षक को तुरंत जलनिकासी सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने गोपलापुर और बुद्धा द्वार पर पहुंच कर नाला में फंसे पालिथीन और कचरा हटवाया। पम्पों का संचालन शुरू कराया। प्रेमचंद पार्क रोड, दाउदपुर काली मंदिर रोड और हरिओमनगर तिराहा पर भी जलभराव निकासी की सख्त हिदायत दी। नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के सभी अवर अभियंता, सहायक अभियंता एवं अधिशासी अभियंता को फील्ड में रहकर अपने क्षेत्र में पंप व सेम्पवेल चलवाने को कहा। उन्होंने सड़कों के किनारे लगे पानी को हटाने के लिए जलकल की सक्शन मशीनों को लगाने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।