रेलवे ओवर ब्रिज पर भिड़े दो डंपर, कई घंटे आवागमन ठप
Gangapar News - रेलवे ओवर ब्रिज पर आमने-सामने भिड़े दो डंपर, कई घंटे आवागमन रहा ठप मेजा। बुधवार की रात दो बजे के लगभग मेजारोड रेलवे ओवर ब्रिज पर दो डंपर आमने-सामने भिड़

बुधवार की रात दो बजे के लगभग मेजारोड रेलवे ओवर ब्रिज पर दो डंपर आमने-सामने भिड़ गए। मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर इस घटना की जानकारी जैसे ही इलाकाई पुलिस को हुई वह मौके पर पहुंच दोनों वाहनों में फंसे चालकों व खलासी को इलाज के लिए भीरपुर के एक अस्पताल ले गई। रेलवे ओवर ब्रिज पर दोनों वाहनों के आमने-सामने भिड़ने से पुल पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस चौकी मेजारोड के सिपाही मेजारोड के पटेल चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से गन्तव्य स्थान को भेज दिया। मिर्जापुर प्रयागराज के जो भारी वाहन मेजारोड सिरसा मार्ग से होकर निकले इन वाहनों के अंडर पास मेजारोड पहुंचने पर कई बार जाम लगा। पुलिस के अथक प्रयास से लगभग पांच घंटे बाद पुल पर लड़े दोनों वाहनों को किसी तरह हटाया गया। इस दौरान पुल के दोनों ओर वाहनों का तांता लगा रहा। लोगों का कहना है कि मेजारोड रेलवे ओवर ब्रिज पर प्रकाश की व्यवस्था न होने से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अब तक दुर्घटना में कई की जान जा चुकी है, लेकिन एनएच 76 के इंजीनियर व संबधित अधिकारी पुल पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं करा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।