वर्षा की बूंदों ने सुखाया किसानों का गला
Gangapar News - पालपट्टी। अक्सर किसानों को वर्षा की बूंदों को देखकर खुशी मिलती है पर रविवार सुबह

अक्सर किसानों को वर्षा की बूंदों को देखकर खुशी मिलती है पर रविवार सुबह आसमान से बरसती वर्षा की बूंदों ने किसानों के गले सुखा दिए। क्षण भर के लिए गिरी वर्षा की बूंदे मानो खेत में नहीं बल्कि किसानों के शरीर पर वज्र बनकर गिर रही थीं। किसान हाथ पर हाथ रख उनको मलने के सिवाय चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा था। हालांकि यह वज्र रूपी बूंदे कुछ ही समय में थम गईं जिससे किसानों ने राहत की सांस ली पर किसानों में उनकी रबी की फसल को लेकर डर जरूर पैदा करके चली गईं। मालूम हो कि इस समय क्षेत्र में रबी की मुख्य फसल गेहूं की कटाई मडाई का कार्य बड़े ही तेजी के साथ चल रहा है। ऐसे में यदि तेज बरसात घंटे तक हो जाती तो, किसान की साल भर की मेहनत तो बर्बाद ही हो जाती साथ ही साथ उनके सामने परिवार के भरण पोषण का भी संकट खड़ा हो जाता। हालाकि अभी तक क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में गेहूं की फसल खेतों में खड़ी ही हैं जिससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ पर कुछ किसानों जिसने कि फसलों की कटाई कर लिया था, और बोझ बांधकर उन्हें खेत में इकट्ठा कर दिया था। अब उन्हें उनके मडांई का कार्य करवाना बाकी था उन किसानों के गेहूं के दाने खराब हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।